ब्रेकिंग:

ललितपुर का कारीपहाड़ी बना स्वच्छ ऊर्जा का मॉडल गाँव, गोवर्धन परियोजना ने बदली ग्रामीण तस्वीर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पंचायतीराज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत गोवर्धन परियोजना को नई गति प्रदान की है। अपशिष्ट को संपदा में बदलने के उद्देश्य से जनपद ललितपुर की ग्राम पंचायत कारीपहाड़ी में 85 घनमीटर क्षमता का बायोगैस संयंत्र स्थापित कर पूर्ण रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसने ग्रामीण आजीविका और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिणाम दिए हैं। यह संयंत्र प्रदेश में सफल एवं प्रेरक मॉडल के रूप में उभर रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

बायोगैस संयंत्र से उत्पादित गैस 12 परिवारों को पाइपलाइन से प्रतिदिन सुबह और शाम उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे स्वच्छ, सस्ती और सुरक्षित ऊर्जा प्राप्त हो रही है। लाभान्वित परिवारों से रूपये 250 प्रतिमाह गैस शुल्क, तथा आटा पिसाई पर रूपये 1 प्रति किलो शुल्क निर्धारित है।

संयंत्र से प्राप्त आय लगभग रूपये 3,05,990 ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते में जमा की जा चुकी है, जिससे पंचायत को वित्तीय स्वावलंबन प्राप्त हो रहा है। संयंत्र संचालन हेतु एक स्थानीय किसान को केयर-टेकर के रूप में नियुक्त किया गया है, जिन्हें रूपये 5000 मासिक मानदेय प्रदान किया जा रहा है। इस मॉडल से प्रेरित होकर अन्य ग्राम पंचायतों में भी समान परियोजनाएं स्थापित करने की रुचि बढ़ी है।

मंत्री, पंचायतीराज विभाग ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गोवर्धन परियोजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, स्वच्छता को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन का महत्वपूर्ण माध्यम है। ग्राम पंचायत कारीपहाड़ी का यह सफल मॉडल पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत है, और इसे अधिकाधिक ग्राम पंचायतों में लागू किया जाएगा।

निदेशक पंचायतीराज अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह परियोजना यह सिद्ध करती है कि सही प्रबंधन से अपशिष्ट को ऊर्जा, आजीविका और आय के अत्यंत उपयोगी स्रोत में बदला जा सकता है।

Loading...

Check Also

उद्यान विभाग की स्वर्णिम जयंती पर गोरखपुर–बस्ती मंडल में मंडलीय औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उद्यान विभाग के प्रगति के 50 वर्ष पूर्ण होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com