
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर ला मार्टिनियर स्कूल, लखनऊ में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 15 अक्टूबर को ‘स्टूडेंट डे’ (स्टूडेंट्स डे) के रूप में घोषित किया गया है।
विगत पाँच वर्षों से ला मार्टिनियर स्कूल में इस दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा डॉ. कलाम के जीवन एवं उनके आदर्शों पर प्रस्तुतियाँ दी गईं।

कार्यक्रम में इस वर्ष अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के संदेशों की शपथ भी दिलाई।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “डॉ. कलाम का जीवन देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके सपनों का भारत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।”उन्होंने कहा कि श्री एपीजे अब्दुल कलाम का संदेश सभी देश सभी उम्र के लोगों के लिए सामान रूप से प्रासंगिक है,उनके अनुकरण से मानवता को अधिक समृद्ध होगी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को डॉ. कलाम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में अब्दुल कलाम ट्रस्ट के चेयरमैन अब्दुल नासिर,ला मार्टीनियर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती क्लिवर एवरिट, वामिक खान, अजय कुमार गुप्ता सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat