
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में “फ्लाई हाई, से नो टू रैगिंग” विषय पर पतंग उड़ान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सद्भाव, सकारात्मकता और रैगिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. राम चंद्रा, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित सिंह, प्रो. नरेन्द्र कुमार एवं आयोजक डॉ. मनोज कुमार डडवाल उपस्थित रहे।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और स्वास्थ्य शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देते हैं। उपस्थित अतिथियों ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया है।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता की। पूरे परिसर में विद्यार्थी पतंग उड़ाते हुए हर्षोल्लास के साथ आनंद लेते दिखाई दिए। कार्यक्रम के दौरान सौहार्द, अनुशासन एवं आपसी सहयोग का अत्यंत सराहनीय और सुंदर उदाहरण देखने को मिला।
समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रो. एमपी सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.सुनील गोरिया, डॉ. राजेश इक्का, डॉ. प्रणव आनन्द, डॉ.सुदर्शन चक्रधारी, डॉ.ओ.पी. सैनी, अन्य शिक्षक, गैर शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat