ब्रेकिंग:

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का मुरादाबाद में भव्य शोरूम लॉन्च

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश : किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश में अपने 17वें एक्सक्लूसिव शोरूम और देशभर में 83वें शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। यह शोरूम मुरादाबाद के कांठ रोड पर स्थित है। उद्घाटन समारोह घनश्याम ढोलकिया, फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप, भूपेन्द्र सिंह जी चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी, रितेश जी गुप्ता, विधायक मुरादाबाद की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

फेस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स पेश कर रहा है। डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 50% की छूट और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 20% की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5% का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। (नियम एवं शर्तें लागू)

घनश्याम ढोलकिया, फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप, ने कहा, “मुरादाबाद एक तेज़ी से बढ़ता हुआ शहर है। इस बाज़ार में प्रवेश करके हम न सिर्फ अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि ग्राहकों से अपने रिश्ते को और भी मजबूत बना रहे हैं। यह लॉन्च हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ के अनुरूप है, जिसके तहत हमारा लक्ष्य खुद को भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ज्वेलरी ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, ताकि हम प्रत्येक महिला के डायमंड ज्वेलरी के सपने को साकार कर सकें।”

किसना के डायरेक्टर पराग शाह ने कहा, “हमारा मुरादाबाद शोरूम पारंपरिक खूबसूरती और आधुनिक भव्यता का संगम है, जो ग्राहकों को शॉपिंग का एक विशेष और समृद्ध अनुभव देता है। जैसे-जैसे फेस्टिव सीज़न करीब आ रहा है, हम ग्राहकों को आमंत्रित करते हैं कि वे हमारे विशेष कलेक्शन का आनंद लें और उन ऑफर्स का लाभ उठाएँ, जो हर अवसर को और भी खास बना देते हैं।”

मित्तल परिवार, फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स, किसना, ने कहा, “मुरादाबाद के लोगों के लिए किसना की पेशकश करके हम बेहद उत्साहित हैं। ब्रांड की कंज़्यूमर-फर्स्ट अप्रोच, डिज़ाइन्स की विशाल रेंज और वैल्यू-ऐडेड सर्विसेस एक ऐसा ज्वेलरी अनुभव प्रदान करती हैं, जो वाकई खास है। हमें पूरा विश्वास है कि यह शोरूम त्यौहारों के साथ ही साथ रोज़मर्रा की ज्वेलरी जरूरतों के लिए भी लोगों की पहली पसंद बनेगा।”

समुदाय को वापस देने की किसना की प्रतिबद्धता के अनुरूप, लॉन्च इवेंट के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण अभियान भी चलाया।

Loading...

Check Also

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के UPSC- CAPF 2024 परीक्षा में 14 चयनित, श्याम यादव की ऑल इंडिया 2nd रैंक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com