कम कीमत में Kia ने अपनी पहली एसयूवी Seltos को लॉन्च करके ग्राहकों को खुश कर दिया है। इतना ही नहीं इस सेगमेंट में मौजूदा अन्य एसयूवी गाड़ियों को भी नई Seltos के आने से थोड़ा खतरा तो जरूर महसूस हुआ है। नई Seltos की कीमत 9.69 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये के बीच है। नई Seltos का सीधा मुकाबला Hyundai क्रेटा, MG हेक्टर और Tata हैरियर जैसी SUV गाड़ियों से होगा। कंपनी का दावा है की नई Seltos को भारतीय फैमिली को ध्यान में रखते हुए बनाया है और इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा है। आइये आपको बताते हैं Seltos के खास सेफ्टी फीचर्स।
नई Kia Seltos की बॉडी और बिल्ड क्वालिटी अपने सेगमेंट से सबसे बेस्ट मानी जा रही है। कंपनी ने इसके स्ट्रक्चर में एडवांस हाइ-स्ट्रेन्थर स्टील (AHSS) का उपयोग किया गया है ताकि ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को जगह मिल सके। seltos भी उसी प्लेटफार्म पर बनी है जिस पर Hyundai की क्रेटा बनी है।
भारत में अब हर कार के लिए एयरबैग्स स्टैण्डर्ड हो चुके हैं। सेल्टोस के सभी वेरिएंट में एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। जबकि इसके टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स दिए गये हैं। यानी कार में बैठने वाले यात्रियों को पूरी सेफ्टी मिल सके क्योंकि एक्सिडेंट के समय एयरबैग्स काफी हद तक आपकी जान बचा सकते हैं। Seltos में टायर प्रेशर मॉनिटर दिया गया है जिसकी वजह से किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचाने के लिए टायर के दबाव का ट्रैक रखने में मदद करता है। इस तरह के फीचर्स सेफ्टी के लिहाज से बेहद जरूरी हैं। और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनियां टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में दे सकती हैं। नई Seltos के सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। जिसकी मदद से बेहतर ब्रेकिंग मिलती है। सेफ्फ्टी के लिहाज से ये डिस्क ब्रेक हमेशा अच्छे माने जाते हैं। अब हर कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD अनिवार्य हो चुका है। नई Seltos में सभी वर्जन में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिलती है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की वजह से अचानक ब्रेक लगाते समय गाड़ी स्लिप नहीं होती और एकदम सटीक ब्रेकिंग मिलती है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat