Breaking News

केजरीवाल का ऐलान : दो दिन बाद दूंगा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, जाऊंगा जनता के बीच. …

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CM पद से इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि अगले दो दिनों में मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में विधायक दल की बैठक होगी. केजरीवाल ने ये भी कहा कि जनता का फैसला आने तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. उन्होंने आगे कहा कि BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे.

उन्होंने कहा कि जनता मुझे बताए कि मैं ईमादार हूं या फिर गुनहगार हूं. दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने ये भी कहा कि नवंबर में दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराए जाएं. मैं इसलिए राजनीति में नहीं आया था. आज मैं अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं. अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना. आप जब जिता दोगे तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा.

Loading...

Check Also

हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मौर्य

उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया लाभान्वित सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ ...