ब्रेकिंग:

रोहतक के कपिल और साक्षी ने खुद को दी चुनौती, छोटे स्टेज पर रच दिया बड़ा डांस मोमेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रोहतक : सोनी पल के लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ में रोहतक (हरियाणा) से आए कपिल और साक्षी ने अपने टैलेंट और हौसले से मंच को भावनाओं से भर दिया। इस प्रतिभाशाली जोड़ी ने खुद से एक अनोखा चैलेंज लिया और अपनी परफॉर्मेंस को और कठिन बनाने के लिए जानबूझकर स्टेज को छोटा किया, ताकि यह साबित किया जा सके कि सच्चा टैलेंट किसी सीमित जगह का मोहताज नहीं होता।

सीमित स्पेस में भी कपिल और साक्षी की दमदार कोरियोग्राफी, बेहतरीन बैलेंस और परफेक्ट तालमेल ने जजेस और दर्शकों—दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह खास परफॉर्मेंस उन्होंने आदरणीय नवजोत सिंह सिद्धू को समर्पित की, जिसने पूरे मंच को भावनात्मक बना दिया।

इस एपिसोड में शो को और खास बनाया विशेष अतिथि जज अनु मलिक की मौजूदगी ने, जिन्होंने कपिल और साक्षी की परफॉर्मेंस की खुलकर सराहना की। वहीं शो के जज शान ने जब इस एक्ट को खुद ट्राय किया, तो उन्हें इस परफॉर्मेंस के डिफिकल्टी लेवल का अहसास हुआ, जिससे सभी को इस कला की कठिनाई और गहराई समझ में आई।

Sony PAL पर प्रसारित हो रहे इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ में कपिल और साक्षी की यह प्रस्तुति सिर्फ एक डांस नहीं, बल्कि हिम्मत, समर्पण और आत्मविश्वास की प्रेरणादायक कहानी बनकर उभरी।

देखना न भूलें इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी पल पर।

Check Also

‘अस्सी’ मोशन पोस्टर हुआ जारी : पहली रहस्यमयी घोषणा के बाद अब साफ हुआ है फिल्म का इरादा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अस्सी’ एक ऐसा सवाल उठाती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com