ब्रेकिंग:

कनिका ढिल्लन ने कहा, “केदारनाथ बनाना अपने-आप में एक भावनात्मक तीर्थयात्रा थी!”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : फिल्म केदारनाथ अपनी रिलीज़ के 7 साल पूरे कर रही है—एक ऐसी फिल्म जिसने अपनी मार्मिक प्रेमकहानी को 2013 उत्तराखंड की विनाशकारी बाढ़ की वास्तविक त्रासदी के साथ संवेदनशीलता से जोड़कर प्रस्तुत किया। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की यह फिल्म न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से महत्वाकांक्षी थी, बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को बेहद छूने वाली रही। यही वह फिल्म थी जिसने सारा अली खान को बॉलीवुड में एक यादगार लॉन्च दिया और उनके नाम सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (महिला) का फिल्मफेयर अवॉर्ड दर्ज हुआ।

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी केदारनाथ को समीक्षकों और दर्शकों—दोनों का भरपूर प्यार मिला। लेकिन फिल्म की सबसे मजबूत नींव थी इसका गहन और संवेदनशील लेखन, जिसे रचा था कनिका ढिल्लन ने। ढिल्लन की कहानी ने इस आपदा को सिर्फ एक विशाल प्राकृतिक घटना की तरह नहीं दिखाया, बल्कि इसे मानवीय संवेदना और प्रेम के साथ जोड़कर एक भावपूर्ण कथा में बदल दिया।

फिल्म की आत्मा मांडाकिनी ‘मुख्कू’ (एक पुजारी की बेटी) और मंसूर खान (एक मुस्लिम पिट्ठू) की प्रेमकहानी में बसती है—एक ऐसा अंतरधार्मिक रिश्ता जो समाज की जड़बद्ध मान्यताओं को चुनौती देता है।

7वीं वर्षगांठ के मौके पर कनिका ढिल्लन ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा, “केदारनाथ को रचना मेरे लिए अपने-आप में एक भावनात्मक तीर्थयात्रा थी। यह उस निर्मल प्रेम को पकड़ने की कोशिश थी जो एक भयावह त्रासदी के बीच भी चमकता है। सात साल बाद भी मंसूर और मुख्कू की कहानी को इतना प्यार मिलता देखना बेहद भावुक कर देने वाला है। यह याद दिलाता है कि सशक्त कहानियाँ हमेशा अपना रास्ता बना ही लेती हैं।”

केदारनाथ अपने 7 साल पूरे कर रही है, इसकी प्रेम, भरोसे और असंभव सी लगने वाली चुनौतियों के बीच इंसानी जज़्बे की खोज आज भी दर्शकों के दिलों में गूंजती है।

Loading...

Check Also

इंटेग़्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में नॉर्थ-ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025–26 का हुआ शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इंटेग़्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ पहली बार उत्तर प्रदेश की किसी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com