ब्रेकिंग:

कल्याण कुम्भ आस्था ही नहीं सेवा, समर्पण एवं स्वावलंबन का भी बना आधार : असीम अरुण, मन्त्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कल्याण कुम्भ आस्था ही नहीं सेवा, समर्पण, स्वावलंबन का भी आधार बना। यह बातें सोमवार को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में कहीं। इस मौके पर उन्होंने कल्याण कुम्भ 2025 के सकुशल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने बताया कि श्रवण कुंभ में वरिष्ठ जनों को करीब 9000 निःशुल्क कान की मशीन प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण के कैम्प में संचालित ओपीडी में परीक्षण के उपरांत वृद्धजनों को अन्य सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए।

समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा बनाए गए 125 बेड की क्षमता के अस्थाई वृद्धाश्रम में पूरे प्रदेश भर से वृद्धाश्रमों में निवास करने वाले वरिष्ठ जनों को कुंभ लाकर अमृत स्नान कराया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू ने महाकुम्भ के महात्म पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा इतना बड़ा आयोजन बिना सभी के सहयोग के संभव नहीं है। कार्यक्रम में कुमार प्रशांत, निदेशक समाज कल्याण, प्रोफेसर सत्यनारायण संखवार, डायरेक्टर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बीएचयू, विसंभर सिंह प्रोफेसर ईएनटी डिपार्मेंट बीएचयू, डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव प्रोफेसर यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, डॉ राजेश कुमार राय सहचर मोतीलाल मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, ब्रिगेडियर अतुल कुमार निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश लखनऊ, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

स्वदेशी से समृद्धि की ओर उत्तर प्रदेश, योगी सरकार के नेतृत्व में खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप्र सरकार की स्वदेशी, स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर भारत की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com