
अशाेेेक यादव, लखनऊ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बुधवार को 43वीं वार्षिक आम बैठक में 5जी स्मार्टफोन को लेकर बड़ी घोषणा गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने 2जी मुक्त का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए दिग्गज टेक कंपनी गूगल के साथ समझौता किया है और समझौते के तहत जिओ और गूगल मिलकर भारत में अर्फोडेबल प्राइस का 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी।
हालांकि जिओ स्मार्टफोन को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया। लेकिन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की है कि जिओ और गूगल एंड्राइड ओएस पर काम कर रही है और इससे स्पष्ट होता है कि कंपनी अब भारत में जिओ फीचर फोन के बाद जिओ स्मार्टफोन लेकर आने वाली है जो कि जिओ फोन की तरह ही अर्फोडेबल 5जी स्मार्टफोन होगा।
गूगल ने भारत में डिजिटल इंडिया के लिए 75,000 करोड़ निवेश करने का ऐलान किया है। वहीं एजीएम में अंबानी ने बताया कि कंपनी ने 5जी नेटवर्क तैयार कर लिया है जो कि दुनिया का सबसे बेस्ट 5जी नेटवर्क है।
जियो का दावा है कि उसके 5जी नेटवर्क में पूरी तरह से घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल हुआ है। इसके लिए 20 से अधिक स्टार्टअप्स की मदद ली गई है। अंबानी ने बताया कि गूगल ने जियो में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिसके बदले उसे 7.7 फीसदी होगी हिस्सेदारी मिलेगी।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि देश में जिओ के 4जी जिओ फोन और जिओ फोन 2 ने बिक्री के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। लॉन्च के बाद से अब तक इन दोनों जिओ फोन्स के 100 मिलियन यूनिट सेल हो चुके हैं। जो कि अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है।
मुकेश अंबानी ने बताया कि लॉन्चिंग के महज कुछ ही दिनों में जियोमीट एप को 50 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। जियो ने 5जी नेटवर्क तैयार कर लिया है। सरकार की निलामी के बाद कंपनी की 5जी सेवा शुरू हो जाएगी।
कंपनी का दावा है कि 5जी नेटवर्क में पूरी तरह से घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा जियो की 5जी सर्विस दुनिया में नंबर होगी। अंबानी ने बताया कि 4जी से 5जी में अपग्रेड करना काफी आसान है। इसके लिए उन्होंने आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) नेटवर्क आर्किटेक्ट का शुक्रिया अदा किया।
जियो 5जी आत्मनिर्भर भारत को सपोर्ट करता है। 5जी के अलावा जियो ने जियो ने स्मार्ट ग्लास जियो ग्लास पेश किया है जिसमें स्पीकर और माइक दोनों का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्ट ग्लास से वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी।
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब लोग इस इवेंट में ऑनलाइन शामिल हुए। शेयरहोल्डर्स जिओ मीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिए इसका हिस्सा बने। इससे पहले, रिलायंस की सालाना एजीएम काफी धूमधाम से आयोजित होती थी और इसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल होते थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat