
सारे प्रीपेड रिचार्ड के महंगा होने के बाद रिलायंस जियो ने जबरदस्त धमाका किया है। अब रिलायंस जियो ने अपना सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। जियो यूजर्स इस प्लान से बहुत ही खुश हैं क्योंकि ये प्लान सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है।
यह प्लान जियो ने यह प्लान कम डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए ही है। ये जियो का सबसे सस्ता प्लान है। 1 रुपये का रिचार्ज प्लान अभी अन्य किसी कंपनी जैसे वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल या फिर BSNL और MTNL का नहीं है.
रिलायंस जियो के 119 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। 209 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, यानी यूजर्स को रोजाना 21GB डेटा मिलेगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 300 SMS मिलेंगे।
जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud जैसे जियो ऐप्स शामिल है। ये प्लान अपने बेनेफिट्स के हिसाब से सही मायने में काफी सस्ता है।
जियो के 1 रुपये के प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 100 MB हाई स्पीड डेटा मिलती है. जब इस प्लान में 100 MB डेटा लिमिट खत्म हो जाएगी, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 60 kbps पर आ जाएगी। इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं दी गई है।
यानी इस प्लान के जरिये आप अपने सिम को एक्टिवेट रख सकते हैं। जिन्हे सिर्फ अपने सिम को एक्टिवेट रखना है उनके लिए ये प्लान काफी काम आने वाला है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat