
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : जिज्ञासा कप सीजन–1 के पांचवें मुकाबले में एन जे एस तेलीबाग ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एवेंजर 11 को 128 रन से पराजित किया। टॉस के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एन जे एस तेलीबाग ने निर्धारित ओवरों में 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अभय यादव ने 57 गेंदों पर 72 रन की आकर्षक अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि आशुतोष पांडे ने 44 गेंदों में 59 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
एवेंजर 11 की गेंदबाज़ी में यजत सिंह और दीपक ने दो-दो विकेट हासिल किए, वहीं अंश और जिगर को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवेंजर 11 की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 129 रन पर सिमट गई। एन जे एस तेलीबाग की ओर से गोकुल ने गेंदबाज़ी में तीन विकेट चटकाए और बल्लेबाज़ी में 51 गेंदों पर 43 रन बनाकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
इस प्रकार एन जे एस तेलीबाग ने एवेंजर 11 को 128 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। शानदार खेल के लिए गोकुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया
Suryoday Bharat Suryoday Bharat