
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शुक्रवार का मुकाबला एन जे एस स्ट्रिकर्स और असरफी के बीच खेला गया। टॉस के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए असरफी ने मात्र140 रन का स्कोर खड़ा किया। इस पारी में हरीदेस पारी खेलते हुए 59 गेंदों पर 20 रन बनाए। उनका साथ गगन कुमार ने दिया, जिन्होंने 31 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली।
एन जे एस स्ट्रिकर्स की ओर बेहतरीन गेंदबाज़ी करते टीम के सारे विकेट गिरा लिए जिसमे गेंदबाजी करते हुए अंकित यादव ने 3 विकेट, जबकि संजीव ने भी 2 विकेट साथ ही प्रतीक 2 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एन जे एस स्ट्रिकर्स की टीम ने बेहतरीन पारी खेलते हुए मात्र 5 विकेट खोकर 140 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया जिसमे बेहतरीन पारी खेलते सत्यम राय मात्र 11 गेंदों मे 33 रन की पारी खेली जिसमे 2 छक्के 5 चौके शामिल थे
👉 इस तरह एन जे एस स्ट्रिकर्स ने असरफी को 5 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
🏆 मैन ऑफ द मैच :⭐ अंकित यादव
Suryoday Bharat Suryoday Bharat