ब्रेकिंग:

जिज्ञासा कप – सीजन 1 – मैच – 3 : एवेंजर्स XI ने मास्टर्स ब्लास्टर्स को 176 रन से पराजित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार का मुकाबला एवेंजर्स XI और मास्टर्स ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। टॉस के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एवेंजर्स XI ने शानदार प्रदर्शन किया और 294 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस पारी में अजय राजभर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए मात्र 70 गेंदों पर 119 रन बनाए। उनका शानदार साथ सनी ने दिया, जिन्होंने 70 गेंदों पर 91 रन की दमदार पारी खेली।

मास्टर्स ब्लास्टर्स की ओर से गेंदबाज़ी में युवराज ने 2 विकेट, जबकि मयंक और प्रकार ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मास्टर्स ब्लास्टर्स की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम केवल 118 रन ही बना सकी।

एवेंजर्स XI की ओर से गेंदबाज़ी में
अजय राजभर ने 2 विकेट और
पियूष ने भी 2 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

एवेंजर्स XI ने मास्टर्स ब्लास्टर्स को 176 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।

🏆 मैन ऑफ द मैच : अजय राजभर

Loading...

Check Also

प्रयागराज संगम पर आधुनिक टेंट कॉलोनी, श्रद्धालुओं को मिलेगा आध्यात्मिक पर्यटन का नया अनुभव : मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मकर संक्रांति सहित अन्य प्रमुख स्नान पर्व पर आने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com