
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शुक्रवार का मुकाबला एनजेएस तेलीबाग और एनजेएस स्ट्रिकर्स के बीच खेला गया ! टॉस के बाद पहले बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एन जे एस तेलीबाग ने एन जे एस स्ट्रिकर्स को 116 रन ही बनाने दिया। इस पारी में एनजेएस तेलीबाग की बेहतरीन गेंदबाजी की तरफ से आयुष ने 2 विकेट और प्रदुम ने भी 2 विकेट हासिल किये !
एनजेएस तेलीबाग ने आसान सा लक्ष्य 7 विकट पर 120 रन बनाकर जीत हासिल की ! इस तरह एनजेएस तेलीबाग ने एनजेएस स्ट्रिकर्स को 3 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच : आयुष
Suryoday Bharat Suryoday Bharat