2018 में भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट में वैसे तो कई सारी बाइक्स के साथ कार्स लॉन्च हुई थी, जो कि फीचर्स के मामले में एक से बड़कर एक थी। साथ ही यह बाइक्स लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हुई है। इस कड़ी में Mahindra ने पुरानें और दमदार ब्रेंड Jawa के साथ मिलकर Jawa और Jawa 42 को 16 नंवबर को लॉन्च किया था। आइए जानते है इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स…..
कंपनी ने इन बाइक्स में 293 सीसी लिक्विड कूल्ड सिलेंडर इंजन है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक को क्लासिक लुक दिया है। अगर इन बाइक्स की कीमत की बात करें तो कंपनी ने जावा की कीमत 1.64 लाख और जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपए रखी है। साथ ही कंपनी ने इन बाइक्स को ब्लू, रेड के साथ हैली टील कलर में पेश किया है। साथ ही इन बाइक्स में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिए है और साथ ही इन बाइक्स का इंजन 27 एचपी के साथ 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने जावा पेराक को भी पेश करने की बात कहीं है, जिसमें 334 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, डीओएचसी इंजन दिया है। जो कि 30 बीएचपी की ताकत के साथ 31 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं इस बाइक की कीमत 1.89 लाख रुपए है और इस बाइक के लिए कब बुकिंग ओपन की जाएंगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। महींद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महींद्रा ने कहा हैं कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात हैं कि हमने इस बेहतरीन बाइक दोबारा बनाया है। जावा एक आईकोनिक ब्रैंड और साथ ही यह बाइक लोगों को बीच बहुत मश्हूर है। बता दें कि यह भी माना जा रहा हैं कि जावा की यह बाइक्स रॉयल एनफ्लिड की बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है। साथ ही इस बाइक की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू हो रही है।
Jawa और Jawa 42 बाइक्स हुई थी लॉन्च, आइए जानते है इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat