ब्रेकिंग:

नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप के फाइनल मैच में जबलपुर ने सागर को हराकर महिला कप कब्जाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की स्मृति में दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कर्वी में आयोजित किए जा रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2025 के महिला वर्ग के फाइनल मैच में जबलपुर ने सागर को 60 रन से हराकर महिला कप पर कब्जा जमाया। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि जिला कोषाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा चित्रकूट रोहिल अग्रवाल, निदेशक जन शिक्षण संस्थान अनिल कुमार सिंह, पूर्व एआरपी सुशील कुमार साहू, नेशनल रेफरी तुषार कांत शास्त्री आदि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया।

टॉस जीत कर जबलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जबलपुर की ओर से रेखा ने शानदार 50, अदिति ने 29 , मुस्कान ने 25 रन बनाए । सागर की ओर जाह्नवी और सोनल ने 1- 1 खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में सागर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी। सागर की जाह्नवी ने 20 रन एवं तनु 19 रन बनाए जबकि जबलपुर की ओर से पायल ने 2 एवं संस्कृति, मुस्कान, खुशी और एलिनो को 1-1 सफलता प्राप्त की। जबलपुर की रेखा को उनके शानदार अर्धशतक के कारण वीमेन ऑफ द मैच चुना गया।

मुख्य अतिथि सांसद बांदा – चित्रकूट श्रीमती कृष्णा देवी पटेल, पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल, उपाध्यक्ष महिला युवा मोर्चा भाजपा चित्रकूट श्रीमती दिव्या त्रिपाठी जी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री राजेश्वरी द्विवेदी जी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर जी, पार्षद नगर पंचायत चित्रकूट भाजपा श्रीमती रवि माला सिंह जी, सामाजिक कार्यकर्ता शची तिवारी, श्रीमती शिल्पा सिंह चौहान, अध्यक्ष बार एसोसिएशन चित्रकूट अशोक गुप्ता, जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रभारी ज्वेलर्स एसोसिएशन रोहिल अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी विवेक अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, राजकुमार त्रिपाठी, दीनदयाल शोध संस्थान से मनोज सैनी, कालिका श्रीवास्तव आदि ने विजेता खिलाड़ियों को विजेता कप, पदक एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।

महिला कप की बेस्ट बैटर सागर की ज्योति (58 रन ) बेस्ट बॉलर जबलपुर की संस्कृति ( 6 विकेट) बेस्ट फील्डर जबलपुर की आफिया और वूमेन ऑफ द सीरीज जबलपुर की मुस्कान को चुना गया। समापन अवसर पर सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए इससे शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक विकास होता है एवं कुशल व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

चित्रकूट स्पोर्ट क्लब के मुख्य संरक्षक अशोक गुप्ता ने कहा कि अगली बार इस टूर्नामेंट को और विस्तार दिया जाएगा तथा प्रतिभागी टीमों की संख्या में वृद्धि करते हुए इसे व्यापक रूप प्रदान किया जाएगा । आगंतुक अतिथियों का आभार प्रदर्शन क्लब के संरक्षक तुषार कांत शास्त्री ने किया मैच के अंपायर राधेश्याम वागमारे, सागर त्रिपाठी एवं प्रवीण तिवारी कमेंटेटर सर्वेश निगम स्कोरर शशि भूषण सिंह रहे। मैच को सफल बनाने में राजकुमार निषाद, महेश प्रजापति, रमाकांत कुशवाहा, राजकुमार प्रजापति, कमरुल इस्लाम, अशोक सेन आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Loading...

Check Also

सूचना मुख्यालय एवं जनपदीय सूचना अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला मुख्यालय सभागार में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com