मीकू के शानदार प्रदर्शन की मदद से बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबाॅल में एटीके को 2-1 से हराया । साल्टलेक स्टेडियम पर खेल रही एटीके की शुरूआत अच्छी रही और 14वें मिनट में कोमल थातल ने उसके लिए गोल दागा । बेंगलुरू के लिए मीकू ने दूसरे हाफ से ठीक पहले 45वें मिनट में बराबरी का गोल किया । दूसरा गोल एरिक पार्तालू ने 47वें मिनट में दागा जिसमें सूत्रधार की भूमिका मीकू की थी ।
Check Also
जिज्ञासा कप – सीजन 1 – मैच – 2 : अशरफ़ी क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एवेंजर्स इलेवन को हराया
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार खेले गए जिज्ञासा कप सीजन-1 के दूसरे मुकाबले …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat