
पुणे। पुणे के एमसीए स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का 39वां मैच खेला जा रहा है। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। RCB ने अभी तक इस सीजन में 8 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 5 में जीत हासिल की है। RCB 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और बेहतर नेट रन रेट के चलते वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।
बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जॉस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
राजस्थान: जॉस बटलर, देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, डैरिल मिचेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat