ब्रेकिंग:

IPL 2022: MS Dhoni ने छोड़ी कप्तानी, रवींद्र जडेजा को मिली CSK की कमान

मुंबई। चेन्नई मैनेजमेंट ने कप्तानी में यह बड़ा बदलाव का फैसला टूर्नामेंट के शुरूआत से ठीक दो दिन पहले ही लिया है। टूर्नामेंट का आगाज 26 मार्च से होगा। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है। अब उनकी जगह नए कप्तान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बनेंगे और धोनी खिलाड़ी की तरह टीम के साथ खेलते रहेंगे।

चेन्नई टीम ने जडेजा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया। ऐसे में अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है।

जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं। वह CSK के तीसरे कप्तान होंगे। आईपीएल के पहले सीजन 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे। उसके बाद सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की थी।

सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘रवींद्र जडेजा पिछले कुछ वर्षों में एक खिलाड़ी के रूप में जिस तरह से परिपक्व हुए हैं, जिस तरह से अपने खेल के संदर्भ में उन्होंने तालमेल स्थापित किया है और जिस तरह से वह मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, वह लाजवाब है।’

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर – रेलवे डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट – 2025 का शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com