ब्रेकिंग:

IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेमियन राइट पंजाब किंग्स के नये गेंदबाजी कोच बने

पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर डेमियन राइट को नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी सत्र के लिये नया गेंदबाजी कोच बनाया है। राइट बांग्लादेश की अंडर 19 टीम के कोच भी रह चुके हैं। वे पंजाब के मुख्य कोच और क्रिकेट संचालन निदेशक अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में काम करेंगे।

उन्होंने कहा ,” मैं पंजाब किंग्स का गेंदबाजी कोच बनकर बहुत खुश हूं। टीम शानदार है और इसमें अपार क्षमता है। इस सत्र में इसके बेहतरीन स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं ।”

राइट ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में होबर्ट हरीकेंस और मेलबर्न स्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं। पंजाब टीम में कुंबले के अलावा सहायक कोच एंडी फ्लावर, बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर और क्षेत्ररक्षण कोच जोंटी रोड्स भी हैं।

Loading...

Check Also

62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com