इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) में राजस्थान रॉयल्स आगामी सीजन की तैयारी के अलावा, फ्रैंचाइजी में हिस्सेदारी खरीदने के इच्छुक लोगों की तलाश कर रही है। पिछले हफ्ते एक पीटीआई रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की थी कि कुछ प्रमुख नाम इसमें रुचि ले रहे हैं जिसमें पहला नाम बच्चन परिवार का आ रहा था। छपी खबरों के मुताबिक भारत में प्रो कब्बडी लीग (पीकेएल) में पहले से ही टीम के मालिक रहे बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन लंदन में फ्रैंचाइज़ी के मालिक से मिले।
एबी कॉर्प के सीईओ रमेश पुलकापा ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा था कि हां, अभिषेक (बच्चन) कुछ समय पहले लंदन में मनोज बडाले से मिले थे। हालांकि बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने आईपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी में उनके परिवार द्वारा हिस्सेदारी लेने की बात को खारिज कर दिया है। आईएएनएस ने मीडिया में चल रही इन खबरों के बारे में जब अमिताभ बच्चन से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह खबरें गलत हैं। बता दें कि बच्चन परिवार के पास पहले से ही फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नइयन एफसी में और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम का मालिकाना हक है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat