ब्रेकिंग:

इन्वेस्ट यूपी ने मंत्री ‘नंदी’ को ‘उद्यमी मित्रों’ के कार्यो की प्रगति से अवगत कराया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इन्वेस्ट यूपी द्वारा राज्य में औद्योगिक विकास को सुदृढ़ करने और निवेश आकर्षित करने के लिए, ‘उद्यमी मित्रों’ व इन्वेस्ट यूपी द्वारा किए गए पहलों, योजनाबद्ध प्रयासों और सात सूत्रीय एजेंडा से सोमवार औद्योगिक मंत्री, नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” को अवगत कराया। इन पहलों का उद्देश्य जमीनी स्तर पर समन्वय को सशक्त बनाना, निवेश परियोजनाओं की सघन निगरानी, लक्षित क्षमता-वर्धन और नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन के माध्यम से उत्तर प्रदेश को उसके महत्वाकांक्षी विकास एवं निवेश लक्ष्यों की ओर तीव्र गति से अग्रसर करना है।

बैठक के दौरान माननीय मंत्री नंदी ने इस बात पर बल दिया कि “इन्वेस्ट यूपी और उद्यमी मित्र” यह सुनिश्चित करें कि निवेश उत्तर प्रदेश के हर हिस्से तक पहुँचे और कोई भी ज़िला पीछे न छूटे। उन्होंने सभी उद्यमी मित्रों से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विज़न को साकार करने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करें। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने एकल-खिड़की प्रणाली को मज़बूत करने और निवेश मित्र पोर्टल को और अधिक सरल, कुशल और बाधारहित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा— “ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस केवल प्राथमिकता नहीं है, यह हमारे औद्योगिक परिवर्तन की नींव है। उन्होने कहा कि “प्रदेश को एक प्रमुख निवेश गंतव्य बनाने के लिए उद्यमी मित्रों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा”।

समझौता ज्ञापनों का अनुश्रवण ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 के अंतर्गत ₹ 2.35 लाख करोड़ के निवेश से जुड़े 6,200 समझौता ज्ञापनों हेतु वाणिज्यिक संचालन की विस्तृत प्रगति चिह्नांकन की प्रक्रिया चल रही है । इसके साथ ही, ₹ 5 लाख करोड़ के जीबीसी – 5 लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में भी सक्रिय रूप से काम किया जा रहा है ।

Loading...

Check Also

प्राथमिक विद्यालय छिबरामऊ पश्चिम में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे द्वारा किया गया कायाकल्प निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, छिबरामऊ, कन्नौज : उत्तर प्रदेश सरकार की विद्यालयों में अति महत्त्वाकांक्षी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com