ब्रेकिंग:

बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं वेलनेस सेंटर बनेगा : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने योग और वेलनेस के वैश्विक मानचित्र पर राज्य को नई पहचान दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बागपत जिले में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं वेलनेस सेंटर स्थापित करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

मंत्री ने बताया कि प्राचीन भारतीय योग, साधना और वेलनेस परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में उत्तर प्रदेश एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। बागपत में स्थापित किए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं वेलनेस सेंटर सनातन योग परंपरा की आध्यात्मिक विरासत को सशक्त मंच प्रदान करेगा

पर्यटन निदेशालय ने सेंटर के डिजाइन, वित्तपोषण, विकास, रखरखाव तथा उससे जुड़ी आध्यात्मिक और वेलनेस सुविधाओं के लिए अनुरोध-प्रस्ताव (आरएफपी) के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं। निविदा जारी होने की तिथिः 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बागपत जिले के ग्राम हरिया खुर्द (पुरा महादेव) में 70.885 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जाएगा। यह परियोजना पश्चिमी उत्तर प्रदेश को विशिष्ट पहचान देगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के निकट होने के कारण योग-साधना से जुड़े लोगों और कामकाजी पेशेवरों को भी आकर्षित करेगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं योग वेलनेस सेंटर परियोजना राज्य के पर्यटन परिदृश्य को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत लागू किया जाएगा। साथ ही, वेलनेस सेंटर बागपत को एक प्रमुख वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास एवं निवेश शिखर सम्मेलन- 2025 (विजन-2047) का दो दिवसीय आयोजन संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मत्स्य विकास विभाग का विकसित यूपी 2047 विजन डॉक्यूमेंट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com