ब्रेकिंग:

दीनदयाल शोध संसथान के शैक्षणिक प्रकल्पों की अंतर शालेय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित शैक्षणिक प्रकल्पों की वार्षिक अंतर शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अंतरशालेय खेलकूद प्रतियोगिता में दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक प्रकल्प सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय, कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां, रामनाथ आश्रम शाला विद्यालय पीली कोठी, परमानंद आश्रम पद्धति विद्यालय गनीवां एवं गुरुकुल संकुल के बच्चे प्रतिभागी हुए, सभी ने सहभागी होकर उत्कृष्ट खेल-भावना के साथ अनुशासन, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया।

समापन अवसर पर सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि खेल-कूद न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है तथा आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना प्रबल होती है।

शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र के प्रभारी कालका प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस क्रीडा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स दौड़ कूद और कुछ और टीम गेम के अलावा कुछ मनोरंजन क्रीडा प्रतियोगिता भी हुई जिसमें रस्सा कस्सी बेहद आकर्षक और छात्रों के मध्य प्रतिस्पर्धा का केंद्र रही।

इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में क्रीड़ा प्रभारी डॉ अंशुमान पाठक, सुनील द्विवेदी तथा दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल व उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Loading...

Check Also

अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनोद शुक्ल ने 12 दिसम्बर, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com