
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : बैग और एक्सेसरीज़ की दुनिया में तीन दशकों से ज्यादा के अनुभव के साथ, बैगज़ोन लाइफस्टाइल्स प्रा. लि. ने अपना नया ब्रांड अकीकी लंदन लॉन्च किया है। यह ब्रांड आज की जागरूक और स्टाइलिश महिलाओं के लिए खास तौर पर बनाया गया है। इसके पहले कलेक्शन में ऐसे हैंडबैग्स शामिल हैं। अकीकी नाम की प्रेरणा ‘एगेट’ नामक रत्न से ली गई है, जो अपनी परतदार सुंदरता और मजबूती के लिए जाना जाता है। यह ब्रांड भी वैसा ही है, खूबसूरत भी और गहरा मायने रखने वाला भी।
लंदन की कला और संस्कृति से प्रेरित, अकीकी हैंडबैग्स को केवल एक एक्सेसरी ही नहीं, बल्कि खुद को व्यक्त करने का तरीका भी मानता है, इसका मानना है कि हर बैग एक कहानी कहता है। ब्रांड को और क्रिएटिव और दिलचस्प बनाने के लिए, अकीकी ने अपना मैस्कट और ब्रांड म्यूज़ ‘किकी’ पेश किया है। किकी एक ब्रिटिश बुलडॉग है, जो ब्रांड की मज़ेदार, बेझिझक और बोल्ड सोच का प्रतीक है।
बैगज़ोन लाइफस्टाइल्स प्रा. लि. के डिजिटल और कम्युनिकेशन हेड, निशांत बकलीवाल ने कहा, “अकीकी के साथ हम एक ऐसे सेगमेंट में कदम रख रहे हैं, जो अब तक काफी हद तक अनछुआ रहा है, जबकि मार्केट लगातार बदल रहा है। ज़्यादातर हैंडबैग्स जहां सिर्फ वर्कवियर या उपयोग पर ध्यान देते हैं, वहीं अकीकी के स्टेटमेंट पीसेज़ खास मौकों और अपनी अलग पहचान दर्शाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। “
अकीकी लंदन अपने पहले कलेक्शन के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहा है, जिसकी शुरुआत उसकी वेबसाइट (https://www.akikilondon.com/) से होगी। यहां ग्राहक इसके नए कलेक्शन को देख और खरीद सकेंगे। आने वाले समय में, अकीकी का लक्ष्य अपने फिज़िकल स्टोर्स खोलने का है, जिसकी शुरुआत मुंबई, बैंगलोर और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों से होगी। अगले 5 वर्षों में 100 स्टोर्स खोलने की योजना है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat