ब्रेकिंग:

बादशाह नगर रेलवे चिकित्सालय एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित कार्य को हुआ निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और कर्मचारियों के कल्याण के प्रति निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू सहित अन्य शाखाधिकारियों की उपस्थिति में बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत हो रहे पुनर्विकसित डालीगंज और बादशाहनगर रेलवे स्टेशनों की कार्य प्रगति को देखा।

बादशाहनगर स्टेशन पहुॅचने पर अपर महाप्रबंधक महोदय ने द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज तथा प्रथम प्रवेश द्वार पर निमार्णाधीन स्टेशन भवन की कार्य प्रगति देखी।

अपर महाप्रबंधक शुक्ल ने चिकित्सालय के नवीन बहिरंग विभाग, इंडोर यूनिट में इमरजेंसी कक्ष, सर्जिकल आई.सी.यू., लेबर रूम, लिनेन एवं औषधि भंडार, पुरुष एवं महिला वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, बाल एवं महिला चिकित्सा वार्ड, स्पेशल वार्ड, नवजात गहन चिकित्सा कक्ष तथा रजिस्ट्रेशन एवं ओ.पी.डी. ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मनोरंजन संस्थान बादशाहनगर में जिम एरिया, खेलकूद एरिया तथा शूटिंग रेंज का भी गहनता से निरीक्षण किया।

इससे पूर्व अपर महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे डालीगंज स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रथम प्रवेश द्वार पर सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन पार्किंग, बुकिंग ऑफिस, वीआईपी रूम, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट खिड़की, प्लेटफॉर्म तथा फुट ओवर ब्रिज का अवलोकन किया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य), वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समाडि), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति), सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मंत्री कपिल देव अग्रवाल की शिष्टाचार भेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com