
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मेरठ : मंगलवार 24-06-2025 को पुलिस महानिदेशक, ई0ओ0डब्लू0 उ०प्र० श्रीमती नीरा रावत, IPS द्वारा मेरठ सेक्टर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, ई0ओ0डब्लू0 के0 सुनील इमैन्युअल एवं मेरठ सेक्टर के पुलिस अधीक्षक डॉ० राजीव दीक्षित तथा ई0ओ0डब्लू0 मेरठ सेक्टर के पुलिस उपाधीक्षक / निरीक्षक / उपनिरीक्षकगण उपस्थित रहे ।

पुलिस महानिदेशक, ई0ओ0डब्लू0, उoप्रo द्वारा की गयी समीक्षा के दौरान ई0ओ0डब्लू0 मेरठ सेक्टर में लम्बित मुकदमों / जांच और मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर पर्याप्त साक्ष्य संकलन करते हुए माहवार दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष निश्चित समयावधि में विधिक निस्तारण के दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही जिन अभियोगों में विवेचनोपरान्त न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किये जा चुके हैं, उनमें सम्यक् / प्रभावी पैरवी करने हेतु अभियोजन अधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिदेशक, ई0ओ0डब्लू0 द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि फरार अभियुक्तों की सूची बनाकर मुख्यालय को प्रेषित की जाये, ताकि सम्बन्धित अभियुक्तों के सम्बन्ध में समीक्षोपरान्त पुरस्कार घोषित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके । मेरठ सेक्टर के अधिकारी / कर्मचारीगणों के संदर्भों / समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त विधिक प्रावधानों के अनुरूप प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समुचित प्रकरणों में गैंगस्टर की कार्यवाही कराने हेतु तथा स्थानीय स्तर पर आधारभूत संसाधनों की आवश्यकता हेतु सूचना उपलब्ध कराने के विषय में भी निर्देशित किया गया।
अन्त में पुलिस महानिदेशक, ई0ओ0डब्लू० उ०प्र० एवं पुलिस महानिरीक्षक ई0ओ0डब्लू0 उ०प्र० तथा ई0ओ0डब्लू0 मेरठ सेक्टर प्रभारी द्वारा ई0ओ0डब्लू0 प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया ।