
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार 06 अगस्त 2025 को रेलवे बोर्ड के सदस्य, परिचालन एवं व्यवसाय विकास हितेन्द्र मल्होत्रा द्वारा लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन यार्ड में स्थित गुड्स लॉबी, गार्ड लॉबी एवं ड्राइवर लॉबी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मल्होत्रा द्वारा लॉबी में उपलब्ध सुविधाओं जैसे, लॉगबुक व्यवस्था, ड्यूटी अलॉटमेंट प्रणाली तथा तकनीकी संसाधनों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया । मल्होत्रा ने लॉबी के रखरखाव एवं सुविधाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ सुनील कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat