
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार 29 सितंबर 2025 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छोत्सव 2025 के तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में सफाई में श्रमदान का अभियान चलाया गया। इस अभियान की थीम “बेस किचन/रेस्तरां/खाद्य स्टालों/पेंट्री कारों की सफाई एवं पैंट्री कारों में स्मार्ट डस्टबिन को प्रोत्साहन” था, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें श्रमदान के महत्व के बारे में बताना था।

सोमवार लखनऊ मण्डल में स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा स्टेशन परिसर के स्टाल, बेस किचेन एवं पेंट्रीकार की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य खानपान संबंधी इकाइयों में स्वच्छता मानकों को सुनिश्चित करना एवं यात्रियों को सुरक्षित व स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना था। इस अभियान के अंतर्गत अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13238, 15744 एवं 13307 की पैंट्रीकार एवं किचन की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पैंट्रीकार एवं बेस किचेन में कार्यरत कर्मचारियों एवं वेंडरों को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों जैसे वाराणसी कैंट,अयोध्या धाम, प्रयाग जं.,जौनपुर, प्रयागराज संगम, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, शाहगंज, बाराबंकी, अमेठी, जौनपुर, अकबरपुर एवं उन्नाव स्टेशनों पर सफाई मित्र एवं वेंडरों को जागरूक किया गया ताकि यात्रियों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जा सके |