ब्रेकिंग:

बीबीएयू में संस्थान नवाचार परिषद द्वारा इनोवेशन शोकेस, बिज़नेस प्लान पिच एवं स्टार्टअप समिट आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में संस्थान नवाचार परिषद (Institution’s Innovation Council- IIC) द्वारा इनोवेशन शोकेस, बिज़नेस प्लान पिच एवं स्टार्टअप समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के सफल मार्गदर्शन एवं संस्थान नवाचार परिषद, बीबीएयू के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा के सफल नेतृत्व में आयोजित किये गये। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल का दृष्टिकोण है कि विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को समाज की प्रगति से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाए।

संस्थान नवाचार परिषद के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का समय नवाचार और उद्यमिता का है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपनी रचनात्मकता एवं तकनीकी क्षमता को समाजोपयोगी रूप में प्रस्तुत करें और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें।

इनोवेशन शोकेस के दौरान मुख्य तौर पर UIET के निदेशक प्रो. शिशिर कुमार, प्रो. बी.एस. भदौरिया, प्रो. संगीता सक्सेना एवं डॉ. ईशान श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न नवोन्मेषी मॉडल और प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए, जिनसे उनकी सृजनात्मकता एवं तकनीकी दक्षता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

बिज़नेस प्लान पिच’ कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय एवं डॉ. अंशुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न छात्रों ने अपनी व्यावसायिक योजनाओं को प्रस्तुत किया। निर्णायकों द्वारा योजनाओं का मूल्यांकन कर प्रतिभागियों को व्यवहारिक, तकनीकी तथा विपणन संबंधी सुझाव प्रदान किए गए।

स्टार्टअप समिट के दौरान प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने स्टार्टअप संस्कृति को केवल एक अवसर नहीं बल्कि जिम्मेदारी बताया। इस दौरान मुख्य तौर पर डॉ. पदम जी. ओमार, डॉ. अर्जुन प्रसाद एवं डॉ.अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे।

समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में सत्र 2025-26 के नव विद्यार्थियों के लिए हुआ इंटरेक्शन सह इंडक्शन ‘दीक्षारम्भ – 2025’ का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में मंगलवार 27 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com