ब्रेकिंग:

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट कंपनी के इक्विटी शेयर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर 12 दिसंबर को

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयर्स के फेस वैल्यू का 2,061 गुना और कैप प्राइस इक्विटी शेयर्स के फेस वैल्यू का 2,165 गुना है।

  • बिड/ऑफर शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को खुलेगा और मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को बंद होगा (“बिड डेट्स”)।
  • एंकर इन्वेस्टर बिडिंग डेट गुरुवार, 11 दिसंबर 2025 होगी।
  • न्यूनतम बिड लॉट 6 इक्विटी शेयर्स का है और उसके बाद 6 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में बिड की जा सकती है।
  • रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस लिंक: https://www.icicipruamc.com/investor-relations/offer documents/rhp1
    लखनऊ, दिसंबर 2025: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कंपनी) अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (“ऑफर”) में इक्विटी शेयर्स के लिए बिड/ऑफर 12 दिसंबर 2025 को खोलेगी और 16 दिसंबर 2025 को बंद करेगी। एंकर इन्वेस्टर बिडिंग डेट 11 दिसंबर 2025 होगी।
  • यह ऑफर कंपनी के एक प्रमोटर, यानी प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा ऑफर फॉर सेल के जरिए अधिकतम 48,972,994 इक्विटी शेयर्स तक का है। ऑफर में पात्र आईसीआईसीआई बैंक शेयरहोल्डर्स के लिए अधिकतम 2,448,649 इक्विटी शेयर्स का रिजर्वेशन शामिल है (इसे “आईसीआईसीआई बैंक शेयरहोल्डर रिजर्वेशन पोर्शन” कहा जाएगा)। आईसीआईसीआई बैंक शेयरहोल्डर रिजर्वेशन पोर्शन को घटाने के बाद बचा ऑफर “नेट ऑफर” कहलाएगा। ऑफर और नेट ऑफर क्रमशः ऑफर के बाद कंपनी के पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 9.91% और 9.41% हिस्सा होंगे।

    समें से एंकर इन्वेस्टर पोर्शन का अधिकतम 40% हिस्सा निम्न तरीके से रिजर्व रखा जाएगा:
    (ए) अधिकतम 33.33% हिस्सा घरेलू म्यूचुअल फंड्स के लिए रिजर्व होगा; और
    (बी) अधिकतम 6.67% हिस्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों और पेंशन फंड्स के लिए रिजर्व होगा,


    विस्तृत जानकारी के लिए आरएचपी के पेज 436 से शुरू होने वाले “ऑफर प्रोसीजर” सेक्शन को देखें। इसमें इस्तेमाल किए गए कैपिटलाइज्ड शब्दों का मतलब वही होगा जो रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में दिया गया है, जब तक कि यहाँ अलग से परिभाषित न किया गया हो।
Loading...

Check Also

रिश्तों की कसौटी वाली कहानी, देखिए ‘वनवास’ ज़ी बॉलीवुड पर पहली बार, बुधवार, 10 दिसंबर, रात 9 बजे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : एक पिता, जिसकी यादें धुंधली पड़ रही हैं, जिसे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com