
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बैसरन घाटी : पहलगाम बाज़ार से बैसरन पार्क तक जो रास्ता जाता है, वह उबड़-खाबड़ पहाड़ी ट्रेक है. वहाँ जाने वाले या तो घोड़े पर जाते हैं या फिर पैदल.
बैसरन पार्क क़रीब आठ हज़ार फ़ुट की ऊँचाई पर है. ये घने जंगलों से घिरी घाटी है. बैसरन घाटी को ‘मिनी स्विटज़रलैंड’ भी कहा जाता है.

बैसरन पार्क के अंदर जाने के लिए टिकट लेना पड़ता है. इसके लिए बालिग लोगों का टिकट पैंतीस रुपए का है और बच्चों के लिए बीस रुपए का.
पहलगाम दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले का हिस्सा है. श्रीनगर से पहलगाम की दूरी क़रीब सौ किलोमीटर है.
बैसरन में कई बॉलीवुड फिल्मों, स्थानीय ड्रामों और कुछ छोटी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.
यही नहीं, हर साल लाखों श्रद्धालु पहलगाम बाज़ार से होकर अमरनाथ गुफ़ा तक पहुँचते हैं. पहलगाम के नुनवन में यात्रा का बेस कैंप होता है. इसी बेस कैंप से हर दिन यात्री जत्थों की शक़्ल में गुफ़ा के लिए निकलते हैं.
अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम से लेकर गुफ़ा तक कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम होते हैं. सुरक्षाबलों को ऊँचे पहाड़ों पर तैनात किया जाता है.