Breaking News

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने उप्र शासन द्वारा अयोजित 75वीं गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 75वें गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विधानसभा पथ, लखनऊ में 26 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित परेड में क्षेत्रीय मुख्यालय (लखनऊ), भा.ति.सी.पुलिस बल के मार्चिंग कंटिजेंट में प्रथम स्थान एवं पाईप बैंड प्‍लाटून में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जोकि भा.ति.सी.पुलिस बल के लिए गौरव की बात है। उक्त के परिणामस्वरूप सोमवार 29 जनवरी 2024 को रिजर्व पुलिस लाइंस, लखनऊ के विशाल परेड ग्राउण्ड में स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के अतिरिक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (आई.ए.एस), पुलिस आयुक्त लखनऊ एस.बी. शिरडकर (आई.पी.एस), मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब (आई.ए.एस), जिलाधिकारी सूर्यपाल गगंवार (आई.ए.एस) सहित अनेकों सेना व अर्द्ध-सैनिक बलों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय.(लखनऊ) के सेनानी (स्‍टाफ) विजय भाटी, सहायक सेनानी(जीडी) पवन कुमार तिवारी एवं निरीक्षक (जीडी) राजीव कुमार द्वारा राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल से ट्राफी प्राप्त किया गया।

देश की उत्‍तरी सीमाओं की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के आशय से भारत-सरकार ने 24 अक्‍टूबर 1962 को भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल का गठन किया था तब से आज तक भा.ति.सी.पुलिस बल लद्दाख में काराकोरम दर्रे से अरूणाचल प्रदेश में जे-चपला तक 3488 किमी लंबी उततरी सीमाओं की चौकसी करता है। भा.ति.सी.पुलिस बल न केवल सीमा चौकसी में अपना हाथ बटा रही है बल्कि देश के नक्‍सवादी क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा का कार्य भी कर रहा है। भा.ति.सी.पुलिस और साहसिक खेल-कूद एक-दूसरे के पर्याय हैं। स्‍कीइंग, राफ्टिंग और पर्वतारोहण में कई कीर्तिमान स्‍थापित किए हैं। भा.ति.सी.पुलिस बल का आदर्श वाक्‍य है शौर्य दृढ़ता और कर्म निष्‍ठा, जिस पर वह खरे उतरते हैं।

उक्‍त कार्यक्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की गरिमा लखनऊ स्थि‍त सभी सैन्‍य बलों व सशस्‍त्र बलों के मध्‍य कौतूहल का विषय रहा।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...