ब्रेकिंग:

Indian Women’s Hockey Team : स्पेन दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम का हुआ ऐलान

हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि शीर्ष स्ट्राइकर रानी रामपाल 26 जनवरी से स्पेन में शुरू होने वाले सत्र के शुरुआती दौरे में 18 सदस्यीय महिला टीम की अगुवाई करेंगी जबकि अनुभवी गोलकीपर सविता उप कप्तान होंगी। भारतीय हॉकी टीम स्पेन में चार मैच खेलेगी और दो मैच महिलाओं की विश्व कप उप विजेता आयरलैंड के खिलाफ खेले जाएंगे। स्पेन दौरे के लिए टीम 24 जनवरी को बेंगलुरु से रवाना होगी जहां वे पिछले दो हफ्ते से राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रही है। टीम में गोलकीपर सविता और रजनी इतीमारपू शामिल हैं। मुख्य कोच सोड्र मारिने ने कहा कि टीम में इस बार खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है जिसमें कुछ अहम खिलाड़ी जैसे सुनीता लकड़ा, नमिता टोप्पो शामिल हैं। दो मैच महिलाओं की विश्व कप उप विजेता आयरलैंड के खिलाफ खेले जाएंगे। स्पेन दौरे के लिए टीम 24 जनवरी को बेंगलुरु से रवाना होगी जहां वे पिछले दो हफ्ते से राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रही है। टीम में गोलकीपर सविता और रजनी इतीमारपू शामिल हैं। कुछ अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हम ओलंपिक क्वालीफायर से पहले अपने चयन को और गहराई देने के लिए खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर खेलने का ज्यादा अनुभव कराना चाहते हैं।भारतीय टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: सविता, रजनी इतीमारपू
डिफेंडर: रीना खोखर, दीप ग्रेस एक्का, सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखराम्बम
मिडफील्डर : लिलिमा मिंज, करिश्मा यादव, सोनिका, नेहा गोयल
फारवर्ड : रानी, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, उदिता, नवजोत कौर।

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर – रेलवे डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट – 2025 का शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com