
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने बिहार में दिनांक 15 दिसंबर 2025 को एक महिला आयुष डॉक्टर को नियुक्ति पत्र प्रदान करते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई कथित अभद्र एवं अमर्यादित हरकत की कड़ी निंदा की है। पार्टी का कहना है कि यह घटना न केवल एक महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाती है, बल्कि देश की समस्त महिलाओं के सम्मान पर गंभीर आघात है।
इस गंभीर मुद्दे को लेकर आज इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष मंसूर अज़ीम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी लखनऊ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से महिला सम्मान की रक्षा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की माँग की गई।
इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद मतीन खां (प्रदेश अध्यक्ष, विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ मोहम्मद साद प्रदेश महाचिव ,मोहम्मद समि एडवोकेट, ग़ुफ़रान अहमद खां, सुलेमान खां सहित इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पार्टी ने कहा कि इस घटना के बाद देश की आम महिलाएँ स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। साथ ही, सत्ताधारी दल से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयानों से महिला-विरोधी मानसिकता उजागर हुई है, जिससे समाज में व्यापक रोष है।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने स्पष्ट किया कि महिला सम्मान, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रश्न पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि शीघ्र न्यायसंगत कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक दायरे में रहकर आंदोलन को और तेज करेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat