
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट/छिंदवाड़ा : भारतीय डाक विभाग द्वारा छिंदवाड़ा में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी छिंद्रपेक्स 2025 के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो इंद्र प्रसाद त्रिपाठी, कुलगुरु राजा शंकर साह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा ने पातालकोट पर विशेष आवरण (लिफाफे) का विमोचन किया। उन्होंने इस मौके पर विरासत के रंग डाक के संग थीम पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी इतिहास, संस्कृति, विज्ञान, कला तथा देश की विविध विरासत को दर्शाने वाले डाक टिकटों का व्यापक संग्रह को समेटे हुए थी। मुख्य अतिथि प्रो आई पी त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय पत्राचार का आदर्श सूक्त सत्यम ब्रूयात प्रियम ब्रूयात पर आधारित भारतीय डाक सेवा अपनी सत्यनिष्ठा, गोपनीयता, संयमित भाषा, समयबद्ध उत्तर एवं लोक कल्याण की भावना को लेकर के 1854 से सतत रूप से कार्य कर रही है।

पातालकोट पर विशेष आवरण (लिफाफा) जारी कर भारतीय डाक विभाग में छिंदवाड़ा उपसंभाग के क्षेत्र में एक अद्वितीय कड़ी को जोड़ा है। इस दौरान पर छिंदवाड़ा डाक विभाग के अधीक्षक जे के कावड़े, जबलपुर संभाग के उपनिदेशक राय, प्रसिद्ध डाक संग्रह कर करता जैन, छिंदवाड़ा परिक्षेत्र के समस्त डाक संग्रह करता, डाक विभाग के कर्मचारी व अधिकारी गण तथा उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat