
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत ने उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों पर मिसाइलें दागी हैं. भारत ने अभी तक इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
सरकारी टीवी चैनल पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना इसका ‘जवाब देगी.’
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने भारत की अधिकतर मिसाइलों को गिरा दिया था. उन्होंने कहा कि देश की सेनाएं ‘पूरी तरह तैयार हैं.’
पाकिस्तान ने जिन सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाए जाने का दावा किया है उनमें से एक रावलपिंडी का नूर ख़ान है जो कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर दूर है.