
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और पाकिस्तान में शनिवार फ़ायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ‘भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनने’ की जानकारी दी गई ! “अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीजफ़ायर पर सहमति जताई है.”
उन्होंने लिखा, “हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और कूटनीति की सराहना करते हैं.”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा “आतंकवाद के सभी रूप के ख़िलाफ़ भारत ने लगातार कठोर और न झुकने वाला रुख़ अपनाया है. वो ऐसा करना जारी रखेगा.”
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने भी सीज़फ़ायर पर रज़ामंदी बनने की पुष्टि की है.
दोनों देशों के डीजीएमओ अब आगे की कार्रवाई के लिए 12 मई को फिर से बातचीत करेंगे।
शनिवार शाम 5 बजे से दोनों देश सैन्य कार्यवाही रोकने पर सहमत !