ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल पर आजादी का जश्न, स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है।

भारतीय रेल पर 16 अगस्त से 31 अक्टूबर, 2025 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के द्वितीय चरण के चौथे दिन मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन के निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन. एच. एम ) अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षकों ने स्टेशन पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों एवं रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता संबंधी नारे, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जन जागरूकता रैली निकाली, साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया।

अभियान के दौरान रेलवे कॉलोनी की व्यापक सफाई की गई,इस दौरान रेलवे कॉलोनियों और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों में गहन सफाई अभियान चलाया गया और जहाँ भी आवश्यकता थी, कूड़ेदानों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

अभियान के अंतर्गत रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई, इस क्रम में स्टेशनों और ट्रेनों में पीए सिस्टम के माध्यम से घोषणाएं की गईं; यात्रियों से स्टेशन को साफ रखने और प्लास्टिक का उपयोग कम करने का आग्रह किया गया।
स्टेशन परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में स्वच्छता रैली के माध्यम से, जनता को “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” और “आओ, भारतीय रेल को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाएँ” जैसे नारों के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन की स्वच्छता बनाए रखने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि मंत्री ने ली बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को विधान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com