
नई दिल्ली। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका टीम ने 6 विकेट पर 86 से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन 109 रन पर आकर सिमट गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। वहीं, आर अश्विन और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में आया। पहली पारी में टीम इंडिया ने 143 रन की रन की बढ़त मिली है।
पहले दिन गिरे थे कुल 16 विकेट
दूसरे टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। डे-नाइट टेस्ट के पहले ही दिन कुल 16 विकेट गिरे। भारतीय टीम टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 252 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 92 रनोंं की धमाकेदार पारी खेली। ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने 3-3 विकेट लिए।
दोनों टीमें इस प्रकार
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat