
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 59.1 ओवर में 252 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 92 रनोंं की पारी खेली। वे आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा (15) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (23) एक बार फिर फेल हुए। श्रीलंका की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने 3-3 विकेट लिए। धनंजय डिसिल्वा को दो सफलता मिली। आखिरी टेस्ट खेल रहे सुरंगा लकमल ने एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज (मयंक अग्रवाल) रन आउट हुआ।
इस डे-नाइट टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। मैच की शुरुआत से ही पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार नजर आ रही है। पहले ही सेशन में टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए। दूसरे सेशन में भारत ने 6 विकेट गंवाए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat