ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीडियो वॉल के प्रावधान का शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रेम चन्द सभागार कक्ष में वीडियो वॉल के प्रावधान का शुभारम्भ मंगलवार 23 सितम्बर, 2025 को मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी आशीष जैन द्वारा फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) आर.के. सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह एवं वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार रजत प्रिय समेत सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक जैन ने अपने संबोधन में बताया की इस वीडियो वॉल के लग जाने से प्रोजेक्टर बेस्ड डिस्पले से होने वाली असुविधा समाप्त हो गई है और हम ज्यादा अच्छे डिसप्ले सिस्टम के माध्यम से रेलवे प्रोजेक्ट से सम्बंधित वर्क प्लान, डाईग्राम, नक्से और प्रेजेंटेशन को अच्छी दृश्यता के साथ देख पाएंगे साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली विभिन्न बैठकों बेहतर दृश्यता के साथ भाग ले पाएंगे ।

इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय ने बताया की भारतेंदु मीटिंग हाल में लगाई गई 14 X 9.5 फुट डाईमेंशन की 2.5mm पीक्सल की वीडियो वॉल पहले से लगे प्रोजेक्टर बेस्ड डिसप्ले के स्थान पर लगाया गया है । इस वीडियो वॉल में दृश्यता सुधार के साथ सभी रंग स्पष्ट रूप से तथा अक्षरों के फॉण्ट बड़े और चमकदार दिखाई देंगे जिससे वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपग्रेटेड सुविधा मिलेगी ।

Loading...

Check Also

पंजाब के लिए रेलवे विकास : नई रेल लाइन और वंदे भारत एक्सप्रेस, छठ और दिवाली पर 12,000 विशेष ट्रेनें

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com