
अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार पर्यटन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रोन्नति, स्थानांतरण, सम्बद्धता एवं लंबित प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध ढ़ंग से सुनिश्चित करते हुए जनपदों में अधिकारियों की रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानांतरण नीति-2025 के तहत आवश्यक प्रस्ताव भी तैयार कराया जाए। उन्होंने जनपद सोनभद्र में स्थित करोड़ों वर्ष पुराने जीवाश्म पार्क को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही आगामी 30 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए !
पर्यटन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 खरब डॉलर बनाने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए सिरे से तैयारी की जाए। इसके अलावा होटल, ढाबों, बारातघर, ग्रामीण होम स्टे एवं शहरी होम स्टे के लिए चिन्हित आवासों में कमरो की संख्या बढ़ाई जाए। पेट्रोल पंम मालिको से संपर्क कर साफ-सुथरे स्नानघर एवं शौचालय तथा अतिरिकत कमरे बनाए जाने पर जोर दिया जाए।
पर्यटन मंत्री ने यह भी कहा कि पर्यटन गांव में घरेलू पर्यटको की संख्या 03 लाख से अधिक है तथा विदेशी पर्यटको की संख्या 01 लाख से अधिक है। उन्होंने इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु भूमि क्रय/अधिग्रहण कार्ययोजना, प्रचार-प्रसार, अनाधिकृत स्तर से स्थानांतरण/समबद्धीकरण की समीक्षा की। बैठक में प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने होटल/ढाबा में बेहतर सुविधाएं तथा प्रदेश में होटल ऑक्यूपेंसी बढ़ाने पर जोर दिया।
बैठक में यूपीटीडीसी की एमडी सान्या छावड़ा, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र संयुक्त उपनिदेशक, दिनेश कुमार, उपनिदेश मुख्यालय कल्याण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।