ब्रेकिंग:

उप मुख्यमंत्री मौर्य की उपस्थिति में “नया साल बुजुर्गों के साथ” कार्यक्रम का भव्य आयोजन, बुजुर्गों को बांटे कंबल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / कानपुर देहात : कानपुर देहात की मैथा तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामजानकी महाविद्यालय, बैरी असई परिसर में “नया साल बुजुर्गों के साथ” कार्यक्रम का भव्य आयोजन गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुजुर्गों को कंबल वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उपस्थित जनसमूह को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार का मूल मंत्र सेवा, सुरक्षा और संवेदनशीलता है और इसी भावना के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं एवं सहायता को पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं पूर्व सांसद द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की सराहना की।

नववर्ष 2026 में शीतलहर से प्रभावित बुजुर्गों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला तथा पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के संयोजन में “नया साल बुजुर्गों के साथ” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मैथा तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामजानकी महाविद्यालय, बैरी असई परिसर में किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि शीतलहर के बीच इस प्रकार का आयोजन सरकार एवं जनप्रतिनिधियों की संवेदनशील सोच को दर्शाता है, जिसमें समाज के कमजोर, बुजुर्ग एवं जरूरतमंद वर्ग को प्राथमिकता दी जा रही है। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए मैथा मंडल के प्रत्येक गांव से बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया, ताकि उन्हें समय रहते राहत उपलब्ध कराई जा सके।

कार्यक्रम में रेणुका सचान, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी विधान जायसवाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुयंष्त कुमार मौर्य सहित संबंधित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन द्वारा भोज का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नववर्ष 2026 के शुभारंभ अवसर पर गुरुवार राजाजीपुरम स्थित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com