
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि लम्पी रोग के संक्रमण से गोवंश के बचाव हेतु विभागीय अधिकारी पूरे प्रदेश के गोशालाओं का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। एफएमडी एवं एलएसडी से पशुधन की सुरक्षा हेतु पर्याप्त टीकाकरण कराए। जनपद महराजगंज, सोनभद्र, कुशीनगर, भदोही, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली एवं वाराणसी जनपदों मेें 10 किमी0 चौड़ी बेल्ट बनाकर लम्पी रोग से गोवंश के बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्य अभियान के रूप में संचालित किया जाए। जिन क्षेत्रों से लम्पी रोग के संक्रमण की सूचना प्राप्त हो वहां बार्डर सील करके गोवंश का आवागमन प्रतिबंधित किया जाए। लम्पी रोग के संबंध में पशुपालन निदेशालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में टोलफ्री नम्बर-1800 1805 141 पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
पशुधन मंत्री ने मंगलवार यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में लम्पी रोग से बचाव एवं नियंत्रण के संबंध मंे उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त रूप से निर्देशित किया कि एलएसडी और एफएमडी के टीकाकरण एवं उपचार के कार्यों में कोई कमी न हो और गोवंश की हानि न होने पाए। जनपदों में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और टीकाकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। गोशालाओं में कोई गाय भूखी न रहे और चारा, भूसा, पानी, औषधि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने मंत्री को विभाग द्वारा लम्पी रोग नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में कृत कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपदों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।
बैठक में पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पांडे, पशुपालन विभाग के निदेशक, प्रशासन एवं विकास योगेन्द्र पवार, निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डा0 राजीव कुमार सक्सेना, संयुक्त निदेशक डा0 पी0के0 सिंह सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।