ब्रेकिंग:

समाजवादी सरकार बनने पर नौकरियों में आउटसोर्स को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करेंगे : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है। यादव ने कहा कि मै प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाता हॅू कि समाजवादी सरकार में जिस तरह से फोन करने पर एम्बुलेंस और पुलिस आती थी उसी तरह से 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर ऐसी व्यवस्था करूंगा कि अधिकारी जनता के पास सुनवाई करेगा और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
समाजवादी पार्टी, प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने जब से भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति का अंत किया है तब से भाजपा घबराई हुई है। भाजपा अपने कट्टर समर्थकों का समर्थन बनाएं रखने के लिए नफरत की राजनीति कर रही है। भाजपा सरकार मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर ही है और वक्फ संशोधन कानून लायी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण भाजपा के लोगों ने किया है। जमीनों पर अवैध कब्जा किया है। सबसे ज्यादा अवैध घर भाजपा के लोगों के है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर समाजवादियों ने बहुत लम्बी लड़ाई लड़ी है। हम सब पीडीए परिवार की 90 फीसदी आबादी जातीय जनगणना चाहते है।
यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर नौकरियों में आउटसोर्स को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करेंगे। पुरानी पेंशन लागू करेंगे और केन्द्र में जब भी सरकार आयेगी सेना में अग्निवीर योजना खत्म करायेंगे।
प्रदेश भर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्तियों को तोड़े जाने की बढ़ती घटनाओं को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अराजक तत्वों से मिलकर तुड़वा रही हैं । हमारी मांग है कि बाबा साहब की मूर्तियों को तोड़ने वाले और अपमानित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।

Loading...

Check Also

थायरोकेयर ने शुरू की पूर्वी भारत में सेवा, भागलपुर में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब स्थापित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भागलपुर : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com