अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मुख्य कार्यकारी ने डेविड रिचर्डसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल का बेहतरीन दूत करार दिया और हार्दिक पंड्या की टीवी कार्यक्रम में की गई टिप्पणियों के संदर्भ में भारतीय टीम को अच्छा व्यवहार करने वाली टीम बताया. वर्ल्ड कप से संबंधित प्रचार कार्यक्रम के लिए भारत आए हुए रिचर्डसन से पंड्या की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में पूछा गया. इस वजह से पंड्या को निलंबन झेलना पड़ा था. रिचर्डसन ने कहा, ‘यह सदस्य देश के लिए चिंता का विषय है और आमतौर पर भारतीय टीम बहुत अच्छा व्यवहार करने वाली टीम है.
वे अंपायरों के फैसले को स्वीकार करते हैं और सच्ची खेल भावना से खेलते हैं.’ रिचर्डसन ने कहा, ‘वे अच्छा खेलते हैं और विराट कोहली इस खेल का बेहतरीन दूत है. वह केवल टी-20 क्रिकेट ही नहीं बल्कि टेस्ट और 50 ओवरों की क्रिकेट को लेकर भी पूरे जुनून के साथ बात करता है तथा मेरा मानना है सभी अच्छे खिलाड़ी हर प्रारूपों में खेलना चाहते हैं.’ रिचर्डसन से पूछा गया कि क्या भारत पंड्या मामले से सही तरह से निबटा, उन्होंने कहा, ‘हां, हमें उम्मीद है कि भारत जल्द ही इसे सुलझा देगा, लेकिन वैश्विक दृष्टिकोण में यह बड़ा मसला नहीं है.’
Suryoday Bharat Suryoday Bharat