
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : हाई फ़ैशन की प्रतिष्ठित दुनिया का ध्यान अब न्यूयॉर्क फ़ैशन वीक (एनवायएफडब्ल्यू) पर केंद्रित है, और इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं प्रतिभाशाली अभिनेत्री संजना सांघी। वह मशहूर अमेरिकी डिज़ाइनर माइकल कोर्स के ओपनिंग शो में अपने शानदार अंदाज़ में नज़र आने वाली हैं। प्रियंका चोपड़ा जोनस जैसी भारतीय सेलेब्रिटीज़ ने भी ब्रांड के साथ जोड़कर निभाया है।
संजना ने इससे पहले फ़रवरी 2019 में माइकल कोर्स के शो में स्टाइलिश प्लेड आउटफ़िट पहनकर फ़्रंट रो में शिरकत की थी। हाल ही में, 2023 में, प्रियंका चोपड़ा ने भी एनवायएफडब्ल्यू में विक्टोरियाज सीक्रेट की एंबेसडर के रूप में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने रेड कार्पेट पर शिरकत की और ब्रांड की फ़िल्म द विक्टोरियाज सीक्रेट वर्ल्ड टूर पर बात की।
इस सीज़न संजना एकमात्र भारतीय सेलेब्रिटी होंगी जो शो में शामिल होंगी। अभिनेत्री को माइकल कोर्स के नवीनतम कलेक्शन के एक ख़ास आउटफ़िट में देखने की उम्मीद है, जो फ़ैशन सर्कल्स में पहले से ही बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।
फ़ैशन शो में शामिल होने के उत्साह पर बात करते हुए संजना ने कहा, “फ़ैशन हमेशा से मेरे लिए आत्म-अभिव्यक्ति का एक ख़ास ज़रिया रहा है। मेरी हमेशा से क्लासिक और सिंपल स्टाइल रही है, और एनवायएफडब्ल्यू के ओपनिंग शो में माइकल कोर्स कॉउचर में सिर से पाँव तक सजे रहकर शिरकत करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने कई गर्व के पल भारतीय डिज़ाइनर्स जैसे अंजु मोदी, वरुण बहल और पंकज व निधि के साथ इंडिया कॉउचर वीक और लक्मे फैशन वीक में बिताए हैं। मैं बेहद उत्साहित हूँ।” बीते सालों में सोनम कपूर और कृति सेनन जैसी अभिनेत्रियाँ भी कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए फ़्रंट रो में नज़र आईं या रैंप पर चलीं।