
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शनिवार 2 अगस्त को बीबीएयू, इंडियन सोसाइटी फॉर वेटेरनरी सर्जरी (यूपी चैप्टर), बायोबैंक इंडिया फाउंडेशन कैंसर केयर एवं वन हेल्थ इंडिया आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में ह्यूमन वेटेरनरी आंकोलॉजी एंड वन हेल्थ कांफ्रेंस 2025 का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राज कुमार मित्तल के द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थाओं जैसे सीडीआरआई, आईआईटीआर, सीबीएमआर , लखनऊ विश्वविद्यालय एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय आदि से आये हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स ने विभिन्न शोध-पत्रों ,विचारों एवं आयामों को साझा किया। कुलपति ने सम्बंधित विषय ‘कैंसर केयर’ पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं इसे एक डेथ वारंट की संज्ञा दी।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. जी सुनील बाबू (प्रोफेसर, जैव प्रौद्योगिकी विभाग) के द्वारा विगत कई वर्षों में कैंसर पर किये गये शोध कार्य एवं कैंसर के विभिन्न प्रकारों व उनकी गंभीरता , उपचारों पर विस्तार में बताया गया। इसके अतिरिक्त विशेषज्ञों के द्वारा कैंसर की बढ़ती आवृति को कैसे रोका जाए एवं विभिन्न प्रकार के उपचारों जिसमें से आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग के माध्यम से कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों को कैसे दूर किया जाए शामिल रहा।
दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस के अन्तर्गत कैंसर केयर रन का भी आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर बीबीआईएफ कैंसर केयर के डायरेक्टर डॉ. बीरेंद्र कुमार यादव के द्वारा आर्गनाइजेशन के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पहलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस विक्टर बाबू, प्रो. राम चन्द्र, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. रामनरेश भार्गव, डॉ.सुनीश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में संयोजक समिति से बीबीआईएफ से डॉ. बीरेंद्र कुमार यादव, डॉ. के.के. पांडे एवं बीबीएयू लखनऊ से डॉ. जी. सुनील बाबू द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।